यूपी में तेज हवा, बारिश और ओलावृष्टि, फसलें तबाह

लखनऊ (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश का मौसम आज शाम अचानक बदल गया। रविवार को दोपहर में तेज गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बदली छा गई। देखते ही देखते वेस्ट यूपी से चली मौसम के बदलाव की बयार सेंट्रल यूपी होते हुए देर रात तक राजधानी लखनऊ होते पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई। मुरादाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ़, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, मथुरा, गोंडा, रामपुर और बरेली सहित कई क्षेत्रों में बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे। इसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। आलू, सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा तो आम के बौर झड़ गए। होली मिसन के लिए लगाए तमाम पंडाल उखड़े अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) दीक्षा समारोह की तैयारियों की रिहर्सल आंधी-बारिश ने बेकार कर दी। आंधी से एथिलेटिक मैदान पंडाल उखड़ गया। शाम ढलते-ढलते मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम का यही हाल दिखने लगा।



